Posts

Showing posts with the label BharOS  क्या है

BharOS क्या है ?, BharOS? एंड्रॉयड से कैसे है अलग ?

Image
  BharOS  क्या है   BharOS जिसे की 'भरोस' भी कहा जाता है  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) द्वारा निर्मित स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है । BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम को एंड्रॉयड ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट (Android Open Source Project (AOSP) के आधार पर तैयार किया गया है। BharOS : इस स्वदेशी ओएस का अनावरण उस समय हुआ जब गूगल को हाल ही में भारत में अपने Android OS पर कानू नी हार का सामना करना पड़ा। इसने भरोस को लेकर उत्सुकता और सवालों की संख्या को और बढ़ा दिया है।   इस सॉफ्टवेयर को कमर्शियल ऑफ-द-शेल्फ हैंडसेट पर इंस्टॉल किया जा सकता है। इस ओएस की खास बात यह है कि यह हाईटेक सिक्योरिटी और प्राइवेसी के साथ आता है। भरोस का लक्ष्य देश में 100 करोड़ मोबाइल यूजर्स बनाना है। क्या यह एंड्रॉयड जैसा ही है ? हालांकि, BharOS भी Linux Kernel पर आधारित है, यह Android के समान है लेकिन कुछ बदलावों के साथ जैसे यह प्रीलोडेड एप्स के साथ नहीं आता है। भरोस यूजर्स को किसी एप का उपयोग करने के लिए मजबूर करने के बजाय उन एप्स को चुनने की सुविधा देता है जो वे चाहते हैं। भरोस संगठ...